CCC परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण Objective Questions और उत्तर | 2025 के लिए तैयारी सेट
यह पेज कंप्यूटर की दुनिया से जुड़े 50+ बहुविकल्पीय (MCQ) सवालों का विस्तृत संग्रह है, जो आपको CCC कोर्स की तैयारी में मदद करेगा। इन सवालों के माध्यम से आप CPU, RAM, इंटरनेट, नेटवर्किंग, सॉफ़्टवेयर, और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स को सरल और प्रभावी तरीके से समझ सकते हैं। यह पेज छात्रों और पेशेवरों के लिए आदर्श है, जो कंप्यूटर ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं और अपने कौशल को अपडेट करना चाहते हैं। 1. CPU का पूरा नाम क्या है? (a) Central Performance Unit. (b) Central Processing Unit. (c) Control Processing Unit. (d) Central Program Unit. 2. RAM का पूरा नाम क्या है? (a) Random Access Memory. (b) Read Access Memory. (c) Real Access Memory. (d) Run Access Memory. 3. कंप्यूटर का पिता किसे कहा जाता है? (a) बिल गेट्स (b) चार्ल्स बैबेज (c) स्टीव जॉब्स (d) टिम बर्नर्स ली 4. माउस किस प्रकार का डिवाइस है? (a) आउटपुट (b) प्रोसेसिंग (c) स्टोरेज (d) इनपुट 5. विंडोज एक प्रकार का क्या है? (a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (b) प्रोग्रामिंग भाषा (c) ऑपरेटिंग सिस्टम (d) डिवाइस ड्राइवर ...