50 Most Important LibreOffice MCQs 2025
LibreOffice बोले तो Office का बाप – अब सीखना होगा मज़ेदार स्टाइल में! Books की बोरिंग लाइनें छोड़ो, अब टाइम है LibreOffice को मस्त अंदाज़ में समझने का! यहाँ हम लाए हैं 50 ऐसे चटपटे MCQs जो पढ़ते ही आपके दिमाग में सेट हो जाएंगे – न रट्टा, न टेंशन..बस फुल मज़ा और फुल प्रैक्टिस। हर सवाल ऐसा जैसे T20 मैच का चौका – तेज़, सटीक और दमदार! चाहे आप CCC की तैयारी कर रहे हो या कंप्यूटर में हो इंटरेस्टेड, ये सवाल आपके काम तो आएंगे ही, साथ में हँसते-हँसते सिखा भी देंगे। तो बैठ जाइए एक चाय के साथ, और शुरू कीजिए LibreOffice की ये फुलझड़ी सवालों की – सीखो भी, खेलो भी! 1. LibreOffice Writer is used for? LibreOffice Writer का उपयोग किसलिए किया जाता है? a) Spreadsheet बनाने के लिए b) Text documents लिखने के लिए c) Presentation के लिए d) Database बनाने के लिए Answer: b) Text documents लिखने के लिए 2. The default file extension of LibreOffice Writer is? LibreOffice Writer की डिफ़ॉल्ट फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है? a) .od b) .docx c) .xls d) .ppt Answer: a) .odt 3. Which key is used for Spell Check...
Comments
Post a Comment