CCC परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण Objective Questions और उत्तर | 2025 के लिए तैयारी सेट
यह पेज कंप्यूटर की दुनिया से जुड़े 50+ बहुविकल्पीय (MCQ) सवालों का विस्तृत संग्रह है, जो आपको CCC कोर्स की तैयारी में मदद करेगा। इन सवालों के माध्यम से आप CPU, RAM, इंटरनेट, नेटवर्किंग, सॉफ़्टवेयर, और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स को सरल और प्रभावी तरीके से समझ सकते हैं। यह पेज छात्रों और पेशेवरों के लिए आदर्श है, जो कंप्यूटर ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं और अपने कौशल को अपडेट करना चाहते हैं।
1. CPU का पूरा नाम क्या है?
(a) Central Performance Unit.
(b) Central Processing Unit.
(c) Control Processing Unit.
(d) Central Program Unit.
2. RAM का पूरा नाम क्या है?
(a) Random Access Memory.
(b) Read Access Memory.
(c) Real Access Memory.
(d) Run Access Memory.
3. कंप्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?
(a) बिल गेट्स
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) स्टीव जॉब्स
(d) टिम बर्नर्स ली
4. माउस किस प्रकार का डिवाइस है?
(a) आउटपुट
(b) प्रोसेसिंग
(c) स्टोरेज
(d) इनपुट
5. विंडोज एक प्रकार का क्या है?
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(b) प्रोग्रामिंग भाषा
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) डिवाइस ड्राइवर
6. कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी कौन-सी है?
(a) हार्ड डिस्क
(b) CD
(c) RAM
(d) फ्लॉपी
7. www का पूरा नाम क्या है?
(a) World Whole Web
(b) Wide Web World
(c) World Wide Web
(d) Web World Wide
8. URL का पूरा नाम क्या है?
(a) Uniform Resources Locator
(b) Unique Resource Link
(c) Uniform Result Locator
(d) Universal Record Link
9. ई-मेल का अविष्कार किसने किया था?
(a) बिल गेट्स
(b) रेमन थॉमलिंसन
(c) टिम बर्नर्स ली
(d) स्टीव जॉब्स
10. कंप्यूटर वायरस क्या है?
(a) हार्डवेयर
(b) नेटवर्क
(c) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(d) एंटीवायरस
11. Ctrl + C किसके लिए प्रयोग होता है?
(a) paste
(b) copy
(c) cut
(d) close
12. Google chrome क्या है?
(a) सर्च इंजन
(b) ब्राउज़र
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) एंटीवायरस
13. Bit और Byte में क्या संबंध है?
(a) 1Byte = 4Bits
(b) 1Byte = 8Bits
(c) 1Bit = 2Bytes
(d) 1Bytes = 16Bits
14. IP Address किसका उदाहरण है?
(a) वेबसाइट
(b) ब्राउज़र
(c) नेटवर्क पहचान
(d) सॉफ्टवेयर
15. spam किसे कहते हैं?
(a) वायरस
(b) अवांछित ईमेल
(c) वेबसाइट
(d) ब्राउज़र
16. Wi-Fi का पूरा नाम क्या है?
(a) Wireless Fidelity
(b) Wide Field
(c) Wire Free
(d) Wireless File
17. Email में "CC" का मतलब क्या है?
(a) close copy
(b) clear copy
(c) carbon copy
(d) control copy
18. MS word किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(a) प्रोग्रामिंग टूल
(b) वर्ड प्रोसेसर
(c) गेम
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
19. www.google.com में 'google' क्या है?
(a) IP
(b) प्रोटोकॉल
(c) डोमेन नाम
(d) URL
20. एक किलोबाइट (KB) में कितने बाइट होते हैं?
(a) 512
(b) 1000
(c) 1024
(d) 2048
21. ऑनलाइन शॉपिंग साइट का उदाहरण क्या है?
(a) Google
(b) Flipkart
(c) Wikipedia
(d) WhatsApp
22. YouTube किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) ईमेल
(b) वीडियो शेयरिंग
(c) न्यूज़
(d) सोशल मीडिया
23. ISP का मतलब क्या है?
(a) International server protocol
(b) Internet service provider
(c) Internal service platform
(d) Internet support point
24. Microsoft के संस्थापक कौन हैं?
(a) स्टीव जॉब्स
(b) लैरी पेज
(c) बिल गेट्स
(d) मार्क जुकरबर्ग
25. ctrl + v किसके लिए प्रयोग होता है?
(a) view
(b) verify
(c) paste
(d) print
26. कंप्यूटर का मुख्य भाग कौन-सा है?
(a) की-बोर्ड
(b) मॉनिटर
(c) सी. पी. यू.
(d) माउस
27. LAN का पूरा नाम क्या है?
(a) Local Area Network
(b) Large Area Network
(c) Line Area Network
(d) Light Area Network
28. CD का full form क्या है?
(a) Compact Drive
(b) Computer Disk
(c) Compact Disc
(d) Central Disk
29. USB का फुल फॉर्म क्या है?
(a) Universal Serial Bus
(b) Uniform Signal Bus
(c) United System Band
(d) Universal System Board
30. कंप्यूटर के डाटा को स्थायी रूप से कहा संग्रहित किया जाता है?
(a) RAM
(b) हार्ड डिस्क
(c) CD
(d) Cache
31. ब्राउज़र में उपयोग होने वाली एक प्रसिद्ध सर्च इंजन क्या है?
(a) Chrome
(b) Firefox
(c) Google
(d) Opera
32. नेटवर्किंग में 'Router' का कार्य क्या है?
(a) डाटा सेव करना
(b) डाटा ट्रांसफर करना
(c) पॉवर देना
(d) डाटा प्रिंट करना
33. कौन-सा इनपुट डिवाइस है?
(a) प्रिंटर
(b) की-बोर्ड
(c) मॉनिटर
(d) स्पीकर
34. CPU के कितने मुख्य भाग होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
35. ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण क्या है?
(a) MS word
(b) windows10
(c) Google chrome
(d) Excel
36. डेटा को स्थायी रूप से संग्रहित करने के लिए कौन-सा डिवाइस प्रयोग होता है?
(a) RAM
(b) Cache
(c) Hard disk
(d) Register
37. Windows में 'Recycle Bin' का उपयोग किस लिए होता है?
(a) वायरस स्कैनिंग के लिए
(b) फाइल्स को खोलने के लिए
(c) डिलीट की गई फाइल्स को अस्थायी रूप से स्टोर करने के लिए
(d) सिस्टम फॉर्मेट के लिए
38. Internet का अविष्कार कब हुआ?
(a) 1975
(b) 1983
(c) 1990
(d) 1995
39. HTML किसलिए प्रयोग किया जाता है?
(a) फोटो एडिटिंग
(b) वेबसाइट बनाने
(c) कोडिंग सिस्टम
(d) डॉक्यूमेंट लिखने
40. Excel में Cell को क्या कहते हैं, जिसमें Row और Column मिलते हैं?
(a) Sheet
(b) Box
(c) Cell
(d) Point
41. Ctrl + X का कार्य क्या है?
(a) Copy
(b) Paste
(c) Cut
(d) Undo
42. PDF फाइल खोलने के लिए कौन-सा सॉफ्टवेयर प्रयोग होता है?
(a) VLC
(b) MS Word
(c) Adobe Reader
(d) WinRAR
43. Spam ईमेल को किस फोल्डर में डाला जाता है?
(a) इनबॉक्स
(b) सेंट
(c) ड्राफ्ट
(d) स्पैम
44. Ctrl + P किस कार्य के लिए होता है?
(a) Print
(b) Paste
(c) Preview
(d) Paint
45. RAM किस प्रकार की मेमोरी होती है?
(a) स्थायी
(b) अस्थायी
(c) हार्डवेयर
(d) इनपुट
46. एक कंप्यूटर नेटवर्क में सबसे छोटा नेटवर्क क्या होता है?
(a) WAN
(b) MAN
(c) LAN
(d) PAN
47. AI का पूरा फॉर्म क्या है?
(a) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(b) एडवांस्ड इंटरनेट
(c) ऑटो इंटेलिजेंस
(d) एप्लाइड इंटरफेस
48. TCP/IP का संबंध किससे है?
(a) गेमिंग
(b) नेटवर्किंग
(c) डाटा बेस
(d) वेब डिजाइनिंग
49. Firewall का उपयोग किसलिए होता है?
(a) गेम खेलने के लिए
(b) ब्राउज़र खोलने के लिए
(c) सुरक्षा के लिए
(d) अपडेट को बंद करने के लिए
50. कंप्यूटर में सबसे तेज मेमोरी कौन-सी होती है?
(a) हार्ड-डिस्क
(b) RAM
(c) कैश मेमोरी
(d) ROM
तो दोस्तों, उम्मीद है कि ये 50 शानदार CCC MCQ प्रश्न-उत्तर ने आपकी तैयारी में तड़का जरूर लगाया होगा
अब आपकी बारी है — नीचे Comment में बताइए कि आपको ये पोस्ट कैसा लगा और आप अगली बार किस टॉपिक पर MCQ चाहते हैं?
और हाँ, अगर तैयारी में एक कदम और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमारा अगला धमाकेदार Practice Set मिस मत करिए:
अभी क्लिक करें और CCC के मैदान में बाज़ी मारें
👉👉👉CCC Practice Set 2: 100+ धमाकेदार सवाल जवाब
Comments
Post a Comment